कोन हो तूम ?????
कोन हो तूम ?????
1 min
192
तुम बस मेरे हो ये जुनून नही
पर तुम मेरे भी हो ये सुकून हो तुम ।
बेवजह बेवक्त की दिल्लगी नहीं
मोहब्बत के बादवाली इबादत हो तुम।
मेरे टूटे दिल की मरम्मत करने वाली
हर प्यारी सी मुस्कान हो तुम।
मेरे इश्क का आखरी अंजाम नही पर
मेरे हर धडकन की आगाज हो तुम।
जज्बातो में ढलकर अशको की स्याही
से लिखा हुआ मेरा ही इश्क हो तूम।
इत्तफाक से हकीकत तक का एक
अनजान खूबसूरत सफर होतो तुम।
