एक सितारा
एक सितारा
1 min
174
ये पाबंदियों का शहर है,
मुझे इससे आजाद करा दे
चाहे खुदा तेरी दुनिया का
मुझे एक सितारा बना दे ।
गल्ली गलियो मे मकबरो का डेरा
रास्ते पर सपनो के कब्रो का मेला
नाजायज खुदगर्जी दर्द ने घेरा
कंगालो की बस्ती ने ठोकर मारा।
उँची डगर है गहरा अंधेरा
खामोशी ने डाला अब नया पहरा
लूट लिया सब ने सपनो का किनारा
आशियाने से हुआ हूं बेगाना।
थकी हुई रूह ने लगाया अब नारा
खुदा तेरे अल्फाजो का दे सहारा
चाहे बना दे तेरी दुनिया का एक सितारा
चाहे बना दे तेरी दुनिया का एक सितारा।।
