काला सूरज
काला सूरज
मुश्किलों का यह काला सूरज
एक दिन जरूर डूबेगा
जब खुशियों भरा आशाओं का सूरज
एक दिन उजाला लेेकर आएगा
इस काले सूरज की छाया
अब कुछ वक्त के लिए ही है
समझना ना इसे तकदीर
क्योंकि ये तकदीर का रूप नहीं है
मानोगे अगर हार तुम तो फिर
तुम जिंदगी की ये लड़ाई हार जाओगे
काले सूरज की छत्र छाया में
तुम खुद ही खुद को मार डालोगे
काले सूरज को इस
एक दिन जरूर डूबना है
मुश्किलों के इसके छांव से
तुम्हें लड़कर ही जीतना है।
