STORYMIRROR

achla Nagar

Inspirational

3  

achla Nagar

Inspirational

काला रंग

काला रंग

1 min
284


काला रंग सबसे विलक्षण होता है,

सब की बुराई को अपने अंदर ढक लेता है।


देखो तो जरा कोयल काली है,

पर कितनी मधुर उसकी बोली है।


हर चीज का अपना महत्व होता है,

रात आती है तो चांद और तारे लाती है।


जिसको हम काला अक्षर भैंस बराबर कहते हैं,

पर इसी काले अक्षर को पढ़कर सब हुए ज्ञानी।


आंँखें भी तो सुरमई लगती है काजल लगाकर,

काली अमावस रात को दिवाली होती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational