काला रंग
काला रंग
काला रंग सबसे विलक्षण होता है,
सब की बुराई को अपने अंदर ढक लेता है।
देखो तो जरा कोयल काली है,
पर कितनी मधुर उसकी बोली है।
हर चीज का अपना महत्व होता है,
रात आती है तो चांद और तारे लाती है।
जिसको हम काला अक्षर भैंस बराबर कहते हैं,
पर इसी काले अक्षर को पढ़कर सब हुए ज्ञानी।
आंँखें भी तो सुरमई लगती है काजल लगाकर,
काली अमावस रात को दिवाली होती है।
