ज्यादा शराब पीना मना है
ज्यादा शराब पीना मना है
भूल भुलैया में खोया एक इंसान
ढूंढ रहा है घर का रास्ता वो
बहका हुआ तोड़ा सा वो
नहीं आता है कोई रास्ता ज्ञात
चलते चलते एक राही से पूछा
कहां है मेरे घर का रास्ता
राही ने उसकी मदद की
और उसे घर पहुंचा दिया
ज्यादा शराब पी ली थी उस इंसान ने
इसलिए घर का रास्ता भटक गया
उसके घरवालों ने राही का शुक्रिया किया
और वो इंसान घर में सो गया
इस छोटी सी कहानी से
यही सीख मिलती है कि
शराब जिम्मेदारी से पीनी चाहिए
ज्यादा पीना मना है ।
