STORYMIRROR

Kishan Negi

Inspirational

4  

Kishan Negi

Inspirational

जुनून का आसमान

जुनून का आसमान

1 min
230


बेशुमार साजिशें रची गई हैं यहाँ हमें गिराने की

हम बढ़ते रहे धूल झोंककर आंखों में ज़माने की 

मुश्किलों का हर पड़ाव मुस्कुराकर पार किया है

उनकी भला क्या औकात हमसे नजरें मिलाने की


नाकाम हुए जिनके मनसूबे पल-पल जलते रहे हैं 

मुस्कुरा के अग्निपथ पर अविरल हम चलते रहे हैं 

उनकी हर कोशिश हुई है नाकाम हमें झुकाने की

हम उड़ रहे थे जब आसमां में वह हाथ मलते रहे हैं 


मंजिल पाने की दिवानगी सर चढ़ कर बोल रही थी

ख्वाहिशें भी कुछ कर गुजरने का रंग घोल रही थी

इतना आसान नहीं था नाराज़ जिद्द को फिर मनाना 

मक्कारों की आंखों में आज नाकामी डोल रही थी


जितना गिराओगे उतनी रफ़्तार से आगे बढ़ते जाएंगे

हिमालय की दुर्गम चोटियों को हंस कर चढ़ते जाएंगे 

देखना लौटकर हम फिर आएंगे तुम करना इंतज़ार 

तुम चादर तान सोना हम नया इतिहास गढ़ते जायेंगे 


इतना आसान नहीं होता अपनों को यहाँ समझाना

बहुत मुश्किल होती है दहकती चिंगारी को बुझाना

हमें मुस्कुराते क्या देख लिया पगली ने नजरें फेर ली

आज जाना कितना कठिन है अजनबी को रिझाना ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational