"जस"
"जस"
नवरात्रि को,आ गओ त्योंहार।
मैया जू के दर्शन करो।
सिंहा पै बैठ कर आ गई भवानी।
कोऊ ने इनकी महिमा न जानी।
वेद न पावै पार।
मैया जू के दर्शन करो।
नवरात्रि---------
दर्शन को मैया के भीड़ लगी हैं।
मैया की मूर्ति बड़ी भली हैं।
उमड़ो हो सब संसार।
मैया जू के दर्शन करो।
नवरात्रि---------
निशिदिन मैया की होवें आरती।
मठ पै विराजी,मैया भारती।
हो रही है जय-जयकार।
मैया जू के दर्शन करो।
नवरात्रि---------
लाल-लाल मैया को चूनर चढ़ा रहें।
पैया परें,मैया को मना रहें।
नैया लगा दैओं पार।
मैया जू के दर्शन करो।
नवरात्रि-------
नवरात्रि को, आ गओं त्योहार।
मैया जू के दर्शन करो।।
