ज्ञान
ज्ञान
आओ बच्चो सीखे ज्ञान
बड़ो का आदर और सम्मान
लिखना पढ़ना बोलना चलना
दौड़ भाग और कसरत ज्ञान
जल्दी सोना जल्दी जगना
फिजूल किसी के मुंह ना लगना
मात पिता का आदर करना
बड़े बुजुर्गो के साए में रहना
मुसीबत में न पीछे हटना
बुराई के आगे कभी न झुकना
अच्छे कर्म को ही करना
बुरे कर्म से दूर ही रहना
झूठ कभी ना तुम बोलना
सच्चाई पे अडिग रहना
सहयोगी बनके सहयोग करना
मात्र भूमि पर निछावर होना
आओ बच्चों सीखे ज्ञान
बड़ों का आदर और सम्मान।
