STORYMIRROR

mohammad imran

Inspirational

4  

mohammad imran

Inspirational

ज्ञान

ज्ञान

1 min
237

आओ बच्चो सीखे ज्ञान 

बड़ो का आदर और सम्मान

लिखना पढ़ना बोलना चलना

दौड़ भाग और कसरत ज्ञान

जल्दी सोना जल्दी जगना 

फिजूल किसी के मुंह ना लगना

मात पिता का आदर करना 

बड़े बुजुर्गो के साए में रहना

मुसीबत में न पीछे हटना 

बुराई के आगे कभी न झुकना 

अच्छे कर्म को ही करना 

बुरे कर्म से दूर ही रहना 

झूठ कभी ना तुम बोलना 

सच्चाई पे अडिग रहना 

सहयोगी बनके सहयोग करना 

मात्र भूमि पर निछावर होना 

आओ बच्चों सीखे ज्ञान 

बड़ों का आदर और सम्मान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational