STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Inspirational

4  

Vimla Jain

Action Inspirational

ज्ञान से भरी हुई लाइब्रेरी

ज्ञान से भरी हुई लाइब्रेरी

1 min
323

जी हां यह लाइब्रेरी बहुत रहस्यमयी होती हैं। 

अपने अंदर बहुत सारा इतिहास छुपा के रखती हैं।

ज्ञान का भंडार यह लाइब्रेरी होती है।

 लाभ लेने वाला चाहिए।

समय-समय पर लोगों को उससे वाकिफ करती हैं ।

चाहे जैसी किताब चाहिए। लाइब्रेरी सब देती है।

बस ढूंढने वाले की नजर चाहिए।

और पक्का होना चाहिए कि उसे क्या चाहिए। 

जो लाइब्रेरी में इतिहास सजवाया ना होता तो।

हम अपनी संस्कृति से वाकिफ ना होते।

ज्ञान का अथाह सागर है यह लाइब्रेरी।

बस डुबकी लगाने वाला चाहिए।

डुबकी लगाकर मोती निकालने वाले बहुत कम होते हैं ।

मगर जो होते हैं वह विरले ही होते हैं।

बड़ी रहस्यमयी है यह लाइब्रेरी ।

दुनिया भर के रहस्य छिपाए बैठी है यह लाइब्रेरी।

भले ही वे ग्रंथ कोई भी हो ।

हर धर्म की किताबें यहां मिलेंगी

धर्मनिरपेक्षता का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा.

ऐसी है प्यारी हमारी रहस्यमयी लाइब्रेरी।

ज्ञान और इतिहास का भंडार है हमारी लाइब्रेरी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action