STORYMIRROR

Manisha Maru

Action Classics Inspirational

4  

Manisha Maru

Action Classics Inspirational

मुश्किलों से प्यार

मुश्किलों से प्यार

1 min
207

हां मुझे मेरी मुश्किलों से है प्यार।

क्योंकि उसी के दम पर तो हम 

सीख जाते है लाना मुरझाए 

जीवन में निखार।


मुश्किलें हर कदम हमारा हौसला बढ़ा,

करवाती हर अनजानें सफ़र

से लड़ने को हमें तैयार।


हां मुझे मेरी मुश्किलों से है प्यार।

 लगा हो चाहे चहु ओर 

चुनौतियों का दरबार।।


हारना नहीं,

लड़ना सिखा देती है हरबार।

हां मुझे मेरी मुश्किलों से है प्यार।


मुश्किलों से ही तो होता 

कोशिशों का जुनून तैयार

तभी तो कर पाते हम

आत्मविश्वास कि लो जला


विपरीत परिस्थितियों को

हरा उसका स्वर्ण श्रृंगार।

हां मैं यहां मुझे मेरी मुश्किलों से है प्यार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action