ज्ञान का दीपक
ज्ञान का दीपक
खुद से खुद का दीपक बने
आओ सभी, जग रोशन करें
ज्ञान की बाती बना करके
मन की जयोति जगा करके
खुद से खुद को सर्मपित करें
आओ सभी जग रोशन करें
जिया सभी ने यह जीवन अपने लिए
आज दूसरो का सहारा बनेंं
प्रेम के अश्रु का तेल बना कर
श्रद्धा की लय मे जलें
करें दूसरो का भी जीवन रोशन
खुद से खुद का दीपक बने
आओ सभी जग रोशन करें।
