जन्मदाता .....!
जन्मदाता .....!
माँ- बाप दुनिया का खजाना है,
पुरी जिंदगी उन्हें बच्चों के खुशी में जीना है !
उंगली पकड़कर चलना सिखाया जिन्होंने,
मुश्किलों में आँसू पोंछ मेरे, हँसना सिखाया पापा ने !
झोली में हमारे हर खुशी गिरती है,
मेरे बच्चे की झोली हमेशा खुशियों से, भरी रहे
माँ रोज दुआ करती है !
गलतीयों को मेरे हमेशा माफ किया,
रोने पर मुझे अपने सीने से लिया,
जो कोई नहीं कर सकता वो तुमने मेरे लिए किया,
शुक्र गुजार हूँ मैं मेरी किस्मत की, जो मैंने तुम्हारी कोख से जन्म लिया !
मुझे आज माँ - पापा से कुछ कहना है,
जो कर्ज है मुझ पे तुम्हारा, हमेशा मुझे उस कर्ज में रहना है !
