STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract

जन्म और मृत्यु

जन्म और मृत्यु

1 min
414

मृत्यु का कारण जन्म 

और जन्म का कारण मृत्यु 

बस यही सुनते आये हैं


तो जो बीच में

हम जिंदगी जीते है

वो कौन- सी मौत से 

कम पाते है


हर रोज मरते है  

फिर मौत से क्यों डरते है

जबकि हम हर रोज मरते है।


जिंदगी के फलसफे भी

समझ नहीं अाते है


हर दिन की परेशानीयों में 

हम किसी का क्या बिगाड़ते है

हम तो अपनी सजा काटते है


यह कौन से कर्मो के फल है

जो खत्म ही नहीं होते


होश अाने से

अब तक देखते आ रहे है

बिना कुछ किये 

बिना किसी सबूत के 

बस पता नहीं

कौन से कर्मो की सजा पा रहे हैं


बस डरा दिया जाता है 

कभी मौत से 

कभी जिंदगी से 

कभी भगवान के नाम पर 

कभी कर्मो के नाम पर 

बस डराया जाता है


जिंदगी को जीने

लायक कहा छोड़ा जाता है


मौत का डर

तब बहुत कम लगता है


जो जिंदगी को

जीने का हौसला रखता है

वही जिंदगी को जीता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract