STORYMIRROR

Pinky Ashku

Inspirational

2  

Pinky Ashku

Inspirational

जंग

जंग

1 min
321


हर कदम हर राह

एक नयी जंग है

हर कदम हर राह

हमारी खुद से खुद की जंग है।


कभी समाज के रीति रिवाज

रुकावटें बनते हैं तो

कभी हमारा खुद का डर।


कब तक हम डरते रहेंगे

मत घबरा, मत डर समाज से

बस खुद को जीत ले

वही तेरी जीत है।


मत डर नारी,

जब तक हम डरेंगे

तब तक डराऐगी दुनिया।


हम क्युँ नहीं समझते

कि डर समाज का नहीं

हमारा खुद का डर है।


वो डर ही तो है

जिसे हमें हराना है

हमें खुद पर विजय पानी है

और हर डगर आसान हो जाएगी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational