जमीन से जुड़े रहना
जमीन से जुड़े रहना
भले तुम्हारे सपने कितने ही ऊंचे हो।
आसमान की बुलंदियों को छू लेना।
जिंदगी में उत्तरोत्तर प्रगति तुम कर लेना।
मगर जिंदगी में अहम को ना
तुम आने देना।
सौम्यता नम्रता स्वाभिमान हो तुम्हारा गहना।
जिंदगी में हमेशा अपनी जमीन से तुम जुड़े रहना।
है मेरी यह सीख तुम को बच्चों
यह धरा हमारी माता है।
हमको हमेशा इससे जुड़े रहना है।
