STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Inspirational

2  

Vimla Jain

Action Inspirational

जमीन से जुड़े रहना

जमीन से जुड़े रहना

1 min
85

भले तुम्हारे सपने कितने ही ऊंचे हो। 

आसमान की बुलंदियों को छू लेना।

जिंदगी में उत्तरोत्तर प्रगति तुम कर लेना।

मगर जिंदगी में अहम को ना

तुम आने देना।

सौम्यता नम्रता स्वाभिमान हो तुम्हारा गहना।

जिंदगी में हमेशा अपनी जमीन से तुम जुड़े रहना।

है मेरी यह सीख तुम को बच्चों

यह धरा हमारी माता है।

हमको हमेशा इससे जुड़े रहना है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action