STORYMIRROR

Yogeshwar Dayal Mathur

Abstract

4  

Yogeshwar Dayal Mathur

Abstract

ज़माना

ज़माना

1 min
270


पहले बाबा हमें पढ़ाते थे

अब हमारी बारी आई है

बच्चे बोले दादू आप नहीं 

अब स्कूल नहीं हम जाते हैं

ऑनलाइन पढ़ाई हो जाती है

आपका ज़माना तो बीत गया

अब नया ज़माना आया है


हमने भी महसूस किया

बहुत कुछ देखा जो बदला है

हमारा ज़माना तो बीत गया

अब नया ज़माना आया है


पहले सब्जी घी में बनती थीं

अब सब्जी का घी बनता है

पहले गेहूं में सिर्फ घुन पिस्ता था

अब सारा आलम पिस्ता है


पहले इकन्नी इतराती थी

आज रुपया भी शर्माता है 

पहले जो पैसों में मिल जाता था 

आज रुपया भी कम पड़ जाता है


बुजुर्गों के ज़बानी वादों को

पुश्तें पूरा कर देती थीं

बाबा का कर्ज चुकाने को

ख़ुद को गिरवी रख देते थे


असली दस्तावेज होने पर भी

आज जाली करार हो जाते हैं

अदालत का फैसला आते आते 

जवान बूढ़े हो जाते हैं

हमारा ज़माना तो बीत गया

अब नया ज़माना आया है


कुछ नया आविष्कार दिखाने को

वैज्ञानिक भी बहुत उत्साहित है

जड़ पोटेटो और फल टोमेटो

एक ही बेल पर लग जाए

पोमॅटो, उगाने की तैयारी हैं

 

पपीता बीजों वाला होता था

आज बीज रहित भी होता हैं

इसके बीज देखना चाहो तो

काली मिर्च में मिल जाते हैं


पहले शुद्ध ही मिलता था

आज सब मिलावटी होता है

सिर्फ शुद्ध ही लेना चाहो तो  

सारा बाजार घूमना पड़ता है


अनबन पहले भी होती थी

तहज़ीब से सुलझ जाती थी

आज बात सुलह की होती है

गालियों तक पहुंच जाती है


इस जमाने में जो महसूस किया

काफी उसपर लिख सकते थे

मन नहीं करा और लिखने का

लिखने से जिसे ख़ुशी न मिले 


पुरसुकूं ज़माना हमारा था

अफसोस अब वो गुज़र गया

जमाना हमने अब जो देखा है

तौबा है इस नए ज़माने से 


कैसे इसको तस्लीम करें ?

इसका हमें अंदाज़ नहीं

पर जीना है इसी जमाने में 

बेहतर है इसका एहतराम करें!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract