जल
जल
जल ही तो जीवन है
हर बूँद अनमोल
जल बिन सब सुना
यह जान जाइए।
पड़ी है तपन घोर
आग बरस रही है
शीतल जल की बूंद
सब को ही चाहिए।
पशु पक्षी सब लोग
व्याकुल है जल बिन
हो सके तो पानी तुम
सबको पिलाइए।
नदी नाले साफ रखो
स्वच्छ जल बनाइए
जल से ही जीवन है
सबको बताइए।