STORYMIRROR

Sandeep Singh

Abstract

4  

Sandeep Singh

Abstract

जल

जल

1 min
387

जल ही जीवन है

इसे बचाने ‌‌‌‌का करो‌ यत्न

हम जल के बिना जीवन नहीं जी पायेंगे

अगर ‌‌‌‌जल को‌ नष्ट करेंगे


सारी उम्र इसका परिणाम भरेंगे

ना मिला जल तो‌ जीने से तोबा करेंगे

जल ही जीवन है

इसे बचाने ‌‌‌‌का करो‌ यत्न

जल है जीवन का ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌अनमोल रत्न


इस के बिना मिट्टी में मिल जायेगा वतन

इस के बिना दुनिया का हो जायेगा पतन

जल ही जीवन है

इसे बचाने ‌‌‌‌का करो‌ यत्न


आखिर हमें अपने बच्चों के लिए जल बचाना होगा

जीवन को बचत के रास्ते पे लाना होगा

जल ना होगा तो ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌हम को रोना होगा

जल के बिना सोना होगा

जल ही जीवन है

इसे बचाने ‌‌‌‌का करो‌ यत्न।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract