पानी
पानी
पानी बचा लो
अपना जीवन सफल बना लो।
पानी ना बचा तो पियेंगे कैसे
पानी ना बचा तो जियेंगे कैसे?
पानी के बिना ना नहा पायेंगे
पानी के बिना ना खा पायेंगे
पानी ना बचा तो फसल भी ना उगा पायेंगे
पानी बचा लो।
कर दो बन्द पानी को बहाने से
पानी बचा कर
जीवन सफल बना लें मेरे कहने से
पानी ना रहा तो।
बच्चों को क्या पिलायेंगे।
पानी ना रहा तो अपने आप को
कभी माफ़ नहीं कर पाएंगे।
पानी बचा लो।
