गंगा जल
गंगा जल
पानी मत समझो
अगर पानी समझ कर खत्म कर दिया
फिर ना इस्तेमाल कर पाओगे।
पानी को हमेशा गंगा जल समझना चाहिए
गंगा जल समझा
तो जिंदगी भर फल पाओगे
सारी जिंदगी पिओगे
आने वाली पीढ़ीओ को पिलाओगे।
अमृत समझ कर गन्दे पानी को शुद्ध कर लो
तभी तो इसे इस्तेमाल कर पाओगे
अगर वक्त रहते ना समझी पानी की बर्बादी
तो खत्म हो जायेगी आबादी।
हमेशा इसे पीओ और पीने दो
जिओ और जीने दो।
गंगा जल समझ कर इस्तेमाल करना
जीवन बचाना है तो बर्बाद मत करना।
