जिसके पास
जिसके पास


जिसके पास साहस है
उसके पास सबकुछ है
वो हारकर भी न हारता,
जिसके पास हिम्मत रस है
वो पतझड़ में खिलता है,
वीरानों में महकता है,
जिसके पास आत्मविश्वास है
जिसके पास साहस है
उसके पास जन्नत है
नरक में उसे चाहे छोड़ दो,
अंधेरो में चाहे उसे मोड़ दो,
जिसके पास खुद का बस है
वो अमावस में चमकता हंस है