STORYMIRROR

kalpana gaikwad

Inspirational

4  

kalpana gaikwad

Inspirational

जिनके चेहरे नहीं

जिनके चेहरे नहीं

1 min
439


छिपा रखी हैं पैनी आँखें

चुनरी से ढँके चेहरे की ओट में

देख सकती हैं बिल्कुल साफ साफ

उन चेहरों को

जिनके चेहरे नहीं होते

देशद्रोही की तरह

नहीं होता जिनमें थोड़ा भी नमक

जो जिस्मों को भी पढ़कर फेंक देते हैं

किसी बासी अख़बार की तरह।


भोर से गोधूली तक

मेहनतकश हाथ उठाते हैं मेरा बोझ

बहाती हूँ जिस्म से नमकीन पानी ,और

रोज रात पकाती हूँ इमान की खिचड़ी

बाँट देती हूँ अपने बच्चों में बराबर बराबर

फिर।


निढाल शरीर को सहलाती हैं

मेरे चाँद की शीतल किरणें

सुबह का सूरज भर देता है मुझमें

असीम ऊर्जा

निकल पड़ती हूँ अपनी सखियों के संग

रोज की तरह

दो जून के लिए।



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Inspirational