STORYMIRROR

Ruchika Rai

Abstract

4  

Ruchika Rai

Abstract

जिंदगी

जिंदगी

1 min
385


जिंदगी रोज नये ढंग से आजमाती है,

कभी खुशी कभी दर्द साथ लाती है।


टूटकर जुड़ना नही इतना आसान होता है,

जिंदगी इस हकीकत से रूबरू कराती है।


प्यार और नफरत दोनों ही जिंदगी में हैं,

यह सच हमें सदा ही यह बतलाती है।


घड़ी की सूइयों के हिसाब से चले जिंदगी,

वक़्त के इशारे पर यह हमें नचाती है।


हौसलों की पतवार थाम जिंदगी में बढ़े,

लक्ष्य तक पहुँचने का यह हुनर बताती है।


जिंदगी के सफर में सदा ही लोग मिले,

किसी को हमदम किसी को साथी बनाती है।


हसरतें सारी पूरी नही होती सभी की,

जिंदगी इस सत्य को स्वीकारना सिखाती है।


चलो जिंदगी को जी लें कुछ इस तरह से,

हरेक पल जिंदगी होने का यकीन दिलाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract