जिंदगी
जिंदगी
जिंदगी में सब काम करना,
पर खुद की जिंदगी से मजाक मत करना,
अगर मुसीबत आ जाए कभी,
तो जिंदगी में हिम्मत से काम लेना,
अपनी जिंदगी में ऐसा काम करना।
हर किसी के दिल में प्यार जगा देना,
भूलकर भी किसी की जिंदगी
से खिलवाड़ मत करना,
फिर इस जिंदगी को तुम स्वर्ग सा बना जाओगे,
हर दुःखी और असफल इंसान के लिए प्रेरणापुंज बन जाओगे।
