STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Inspirational

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Inspirational

जिन्दगी

जिन्दगी

1 min
263

जिंदगी इस अर्थ में जंग नहीं है,

कि यह अपने आप में जंग है !

बल्कि जिंदगी इस अर्थ में जंग है

कि जिंदगी हमें अपने वजूद का एहसास कराती है ।

तमाम उतार-चढ़ाव को पार करते हुए,

आशा -निराशा के मिश्रित भाव

हर्ष -विषाद चोट और घाव ,

सब सहते हुए हमें जीने का सलीका सिखाती है ।

जिंदगी इस अर्थ में जंग है कि

 इस जंग के नायक भी हम हैं खलनायक भी हम ही हैं।

जिंदगी के जंग को हिंसा -प्रतिहिंसा ,लोभ- स्वार्थ , शत्रुता द्वारा से कभी जीती नहीं जा सकती !


इस खूबसूरत जंग को जीतने के लिए प्रेम ,अहिंसा सद्भावना और भाईचारे कि पग -पग पर जरूरत महसूस होती है।

और यह ज़ंग कभी खत्म नहीं होने वाली,

क्योंकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस जंग का अनुसरण करती है !

क्योंकि जिंदगी का जंग शाश्वत -सतत- सनातन है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational