जिंदगी की तरह जि
जिंदगी की तरह जि
जिंदगी को जिंदगी की तरह जियो,
जिंदगी खुदा की देन समझ के जियो!
जिंदगी को बंधन समझकर न जियो,
जिंदगी को झरने की तरह जियो!
झरना कभी ठहरता भी है तो,
कभी तेज रफ्तार बहता भी है!
कभी उछलता भी है,तो कभी गिरता भी है
जिंदगी को भी बस झरने की तरह जियो!
जिंदगी को जिंदगी की तरह जियो,
जिंदगी खुदा की देन समझ के जियो...
जिंदगी से कोई शिकवा,गिला न करो,
जो भी मिला उसे गले मिलाके चलो!
जिंदगी ने क्या कभी की आपको शिकायत,
कयामत से कयामत तक मौज से जियो!
जिंदगी को जिंदगी की तरह जियो,
जिंदगी को ख़ुदा की देन समझकर जियो!
जिंदगी को समझने की भूल न करो,
जैसी भी है, बस दिलसे कुबूल करो!
जिंदगी समझने की कोई थोड़ी बात है,
जिंदगी तो पल दो पल खुलकर जीने की बात है!
जिंदगी को जिंदगी की तरह जियो,
जिंदगी ख़ुदा की देन समझकर जियो!
