माँ
माँ
माँ मेरी भोली भाली थी,
दिल की साफ सुथरी थी !
बोलने में थोड़ी तीखी थी,
पर दिल से माँ मधुरी थी !
माँ मेरी भोली भाली थी....
माँ बहुत जिगरवाली थी,
मुश्किल में मुस्कुराती थी !
माँ मेरी भोली भाली थी.....
पढ़ी नही थी, पर पढ़ी थी,
वेदना को वह पढ़ लेती थी !
माँ मेरी भोली भाली थी.....
माँ पास नहीं था धन दौलत
पर प्रेमधन से भरी भरी थी !
माँ मेरी भोली भोली थी......
क्या क्या कहूं, लिखूं माँ वास्ते,
कान्तासुत के लिए माँ ! माँ !थी !
माँ मेरी भोली भाली थी,
दिल की साफ सुथरी थी !
