भगत मेरे
भगत मेरे
भगत मेरे प्यारे तू भारत का लाल है,
तेरे वतन इश्क़ पर कोई न सवाल है !
भगत मेरे प्यारे तू भारत का लाल है !
तेरी वतन परस्ती की कहानी कम नहीं,
जीने की उम्र में मरने का तुझे गम नहीं !
भगत मेरे प्यारे तू भारत का लाल है......
मातृभूमि का हर चप्पा चप्पा तेरा ऋणी है,
वतन के हर बच्चे के होठो पर तेरी कहानी है
भगत मेरे प्यारे तू भारत का लाल है.........
बचपन के खेलन के दिनों हाथ मे बंदूक थी
सीनेमें गुलामी की जंजीर तोड़ने की आग थी
भगत मेरे प्यारे तू भारत का लाल है..........
तेरी आँखे दिनरात आज़दी का सपना देखती
कांतासुत भगत रूहरूह इंकलाब धुन जपती
भगत मेरे प्यारे तू भारत का लाल है,
तेरे वतन इश्क पर न कोई सवाल है।
