STORYMIRROR

LALIT MOHAN DASH

Inspirational

4  

LALIT MOHAN DASH

Inspirational

जिंदगी की कहानी

जिंदगी की कहानी

1 min
344

कविता लिखना

पहले मेरी चाहत थी

फिर वह मेरी आदत बन गई

एक मीठा नशा जैसे मुझमें छा गई


बाद में वह जीने के लिए

मेरा मजबूरी बन गई

पर ये कब हुआ ,कैसे हुआ

सच है यार

मुझे ये कुछ पता न चला

अब तो हाल है ऐसा

एक भी दिन यार

जी न सकेंगें हम उसकी बिन


ठीक ऐसी ही हमारे जिंदगी

पहले प्यार ,फिर आदत 

बाद में मजबूरी 

यही तो जिंदगी की कहानी है

तेरे मेरे सबके .........


फर्क सिर्फ इतना कि

कोई ये दर्द भरे दास्तान को

बोल देता है 

कोई रहता चुप

पी लेता है वो 

अपनी सारे आसूं को मुस्कुराते हुए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational