जिंदा रखो
जिंदा रखो
उम्मीदें जिंदा रखो,
कारवां तो एक दिन जुड़ ही जायेगा।
प्यास जिंदा रखो,
दरिया तो एक दिन खुद प्यासे के पास मुड़ ही जायेगा।
हौसले जिंदा रखो,
मौका तो एक दिन मंजिल के लिए खुद ही आयेगा।
खुद में खुद को सम्भाल के रखो,
वक्त तो एक दिन बदल ही जायेगा
