दोस्त पुराने
दोस्त पुराने
1 min
18
बिक जाता है प्यार, पैसे और शोहरत में,
रह जाते हैं बस कुछ यार पुराने।
दिलों का दर्द नहीं मिटता,
गुजर जाते हैं दोस्तों के साथ सदियों और जमाने।
छोड़ जाते हैं अकेला, एक दिन दिल-दीवाने,
नहीं छोड़ते साथ तो बस ये अपने दोस्त पुराने।