ज़िंदा दिल
ज़िंदा दिल


लाख मुसीबतें आएंगी,
हर लम्हा नया इम्तिहान होगा
बस अपने दिल को ज़िंदा रख,
जीना बड़ा आसान होगा।
माना आज गमों के
बादल ने तुझे घेरा है
माना सूरज के होते हुए भी
तेरे आस पास अंधेरा है।
चंद दिनों की बात है फिर
सुख भी तेरा मेहमान होगा,
बस अपने दिल को ज़िंदा रख,
जीना बड़ा आसान होगा।
आज भले ही तेरी कद्र
करने वाला कोई ना हो
लेकिन ये क्या कम है कि
तू अपने लिए जी रहा है।
जो दे रहे हैं इल्ज़ाम तुझे,
कल उन्हें भी तुझपे मान होगा,
बस अपने दिल को ज़िंदा रख,
जीना बड़ा आसान होगा।
ये बात और है कि
तुझे तेरी खुशी में
कुछ कमी सी लगती है
खुद की ज़िन्दगी भी
अजनबी सी लगती है,
एक दिन ऐसा भी आएगा
जब तू सबके लिए
एक मिसाल होगा,
बस अपने दिल को ज़िंदा रख,
जीना बड़ा आसान होगा।