STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Tragedy Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Tragedy Inspirational

जिम्मेदारी

जिम्मेदारी

1 min
336

सबको बस अपने अधिकारों की पड़ी है 

जिम्मेदारी गुमसुम सी एक कोने में खड़ी है 

अधिकारों के लिए आसमां सिर पे उठा रखा है 

जिम्मेदारी से सबने अपना पल्ला झाड़ रखा है 

"निरंकुश अधिकार" "जिम्मेदारी" को चिढा रहा है 

सार्वजनिक मखौल उड़ाकर परेशानियां बढा रहा है 

पर जिम्मेदारी समझदार है ओछी हरकत नहीं करती 

लगन, मेहनत, समर्पण भाव से चुपचाप लगी रहती 

बिना थके, बिना रुके, बिना डरे मंजिल की ओर बढती 

दुख, दर्द, ताने, फब्तियां, अपमान सब कुछ है सहती 

जिम्मेदारी का अपना एक भरा पूरा परिवार है 

जिम्मेदारी के साथ रहने वालों का सुखी संसार है 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy