STORYMIRROR

Nupur J

Drama

2  

Nupur J

Drama

जीवन

जीवन

1 min
288

जीवन हर क्षण

कदम- कदम,

चलना खुद ही

जीना खुद ही

बढ़ते जाना

हर पल

हर क्षण।


मिलेंगे साथी

कहीं-कहीं

नहीं मिले तो

नहीं सही

चलता जाता

हर पल जीवन

हर क्षण जीवन।


कठिन समय

सरल समय

आता-जाता

वक़्त बताता

चलता जाता

बढ़ता जाता

सफल वह जीवन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama