STORYMIRROR

Poonam Gupta

Inspirational

4  

Poonam Gupta

Inspirational

जीवन उड़ती एक पतंग

जीवन उड़ती एक पतंग

1 min
234

जीवन भी एक उड़ती पतंग तरह है

कभी इधर लहराती कभी उधर लहराती है

कभी नीचे जाती कभी ऊपर आती है

हवा के रुकने से वो उड़ नहीं पाती है


जब ऐसे में दो पतंग आपस में उलझे 

एक पतंग का कटना और गिरना निश्चित समझे

जिस उमंग से पतंग उड़ती वही हवा का झुकाव रखती है

पेंच का ही खेल सही रहता जो सब विधा में माहिर है


पतंग का धागा अगर मजबूत हो तो गिरना नामुमकिन है

 कोई गाँठ कमजोर न हो ये देखना होता है

वैसे ही जीवन में अगर रिश्ते मजबूत है

खुशहाल जीवन भी उसी का होता है


पतंग भी एक अजीब खेल खेलती है

कभी अपने ही धागे में उलझ कर कट जाती है

वैसे ही रिश्ते भी कभी कभी इतने उलझ जाते है

लाख कोशिश करने बाद सुलझ नहीं पाते है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational