STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

"जीवन में सुधार"

"जीवन में सुधार"

1 min
425

जीवन में तेरे अवश्य होगा, सुधार

कर्म करता जा तू साखी लगातार

हनुमानजी अवश्य करेंगे चमत्कार

उन पर रख तू, अपना दृढ़ विश्वास

उनको समर्पित कर, तू कर्म संसार

जीवन अवश्य बनेगा, तेरा गुलज़ार

निष्काम कर्म में, शक्ति पुंज अपार

यह शक्ति पत्थरों को देती है, तार

जीवन में तेरे अवश्य होगा, सुधार


बालाजी को कर तू दिल से पुकार

जितना होगा उजाले ओर झुकाव,

उतना स्पष्ट दिखेगा मायावी, संसार

तोड़ तू मोह-माया का जाल-संसार

तभी तेरा होगा, इस जगत में उद्धार

बालाजी की भक्ति, निष्काम कर्म,

इस कलियुग का एकमात्र है, उपाय

जीवन में तेरे अवश्य होगा, सुधार


बालाजी को करता रहना तू, याद

वो करेंगे, तुझे इस पार से उस पार

बालाजी के नाम में है, चमत्कार

कोटि जन्म पापी को देते, वो तार

बोलता रह, जपता रह नाम दिल से,

मेरे प्रिय प्रभु बालाजी का नाम यार

वो भोले है, भोले का रुद्र रुप ओढ़े है,

उनको छोड़कर, सब माटी है, संसार

केवल मेरे बालाजी को रखो हृदय में,

बाकी सब फेंक दो तुम सब कचरे में,

वो हनुमानजी ही एकमात्र रोशनी है,

बाकी सकल जगह फैला है, अंधकार

जीवन में तेरे अवश्य होगा, सुधार


बालाजी को सौंप, तू सांसो का तार

निष्काम कर्म करता जा तू, बारम्बार

एक रोज़ जरूर होगा, अच्छा कलमकार


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational