जीवन क्या है
जीवन क्या है
जीवन एक सर्कस है
सुख,दुख,प्यार,अपनापन,नफ़रत,जलन,गुस्सा
जिम्मेदारी,लापरवाही,सफलता,असफलता
ये सब जीवन रूपी सर्कस के जोकर है
ये सब अलग अलग रंगों में करतब दिखाते हैं
हमे जो खेल पसंद आता है
हम उसमे मस्त और मग्न हो जाते हैं
वहीं हमे अपनी गिरफ़्त में ले लेता है
इसे हम यूं भी कह सकते हैं
जीवन एक लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन है
