STORYMIRROR

Tanu Bhargava

Inspirational

4  

Tanu Bhargava

Inspirational

जीवन की पहली मार्गदर्शिका माँ

जीवन की पहली मार्गदर्शिका माँ

1 min
219

माँ तुम ना होती तो में ना होती

बिन तेरे ये जहाँ ना जाने कैसा होता 

तुमने ही तो संघर्ष करना सिखाया

हर ग़म से हमको लड़ना सिखाया

वो बचपन याद है जब कहानी सुनती थी तुम

पहले हमे खिलाकर बाद में खाती थी तुम

वो प्यारा सा बचपन फिर से पाना है मुझको

माँ तेरे आँचल में फिर से आना है मुझको 

जीवन की पहली गुरु मार्गदर्शिका माँ कहलाती है  

हर एक सीख सहज लफ़्ज़ों में समझाती है

घर परिवार के हरेक रिश्तेदार से पहचान कराती है

गीता रामायण में देखो माँ की अमर कहानी है

परिभाषितकर कर ना सका कोई मूरत वो बलिदानी है

दया भाव ममता और करुणा ये उसकी परिभाषा है

बला छुए ना बच्चों कोये उसकी अभिलाषा है

हमारी ग़लतियाँ बता आइना दिखाती है

बिगड़े को सम्भालने की कला समझाती है

घर परिवार के हरेक रिश्तेदार से पहचान कराती है  

सबकी अहमियत बातों बातों में सिखाती है  

माँ जीवन की पहली शिक्षिका मार्गदर्शिका कहलाती है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational