STORYMIRROR

Sri Sri Mishra

Inspirational

3  

Sri Sri Mishra

Inspirational

जीवन की बगिया

जीवन की बगिया

1 min
314

जीवन की बगिया सूखने ना पाए...

उसमें सजी सुंदर कलियां फूल कोई मुरझाने ना पाए..

हो जाए यदि कोई भूले से ख़ता...

उस पानी देने वाले माली से....

ऐ कुदरत माफ कर देना उसे....

बहार -ए-चमन उजड़ने ना पाए...

बार-बार भूल होती है इंसान से ही...

होना मेहरबा इस तरह तू.. ऐ मेरे मालिक...

जीवन रूपी बगीचे की लौ बुझने ना पाए.।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational