STORYMIRROR

Ruchi Rachit Singla

Inspirational

4  

Ruchi Rachit Singla

Inspirational

जीने की राह

जीने की राह

2 mins
499

रख हौसला, तुझ में है जज्बा,

कुछ कर दिखाने का,

अपना नाम चमकाने का,

बस रोकना नहीं,

आगे बढ़ते रहना।


रोकने टोकने वाले बहुत मिलेंगे,

पर तेरे पास है दो रास्ते,

या तो जो हुआ उसे भुला दो,

या सोच - सोच कर खुद को गाला दो !


खुद पर है विश्वास तो उठता है इंसान,

नहीं तो फिर गिरता है इंसान,

एक बात हमेशा याद रखना,

जो पेड़ फल है देता,

सबसे ज्यादा पत्थर भी है वही खाता।


इसमें नहीं दोष तेरा,

सब कुछ है देखने वाले का नजरिया।

जो जैसा उसने तुझे आँका वैसा,

जिनको हो तुम प्यारे,

उनके लिए हो तुम सबसे न्यारे,

उनकी आँखों को दिखती है सिर्फ तुम्हारी खूबियां,

चाहे हो तुम में कितनी ही कमियां,


जिनको है तुमसे बैर,

उनकी आंखों को दिखती है सिर्फ तुम्हारी कमियां,

चाहे हो तुम में कितनी ही खूबियां।

ये जिंदगी का प्याहा है मेरे दोस्त,

आज नीचे है तो कल ऊपर भी आएगा !


 मत भूल खड़ा पानी भी है सड़ता,

हम तो फिर इंसान है,

प्रकति का नियम है,

बिना रुके आगे बढ़ते रहना


नदी अपना रास्ता है बनाती,

बढ़ती रहती चाहे बड़ी बड़ी चटाने आये या आये पर्वत,

हर रूकावट को चिर कर अपना रास्ता है बनाती,

हर मुश्किल को पार करने पर,

एक बड़ा ही अद्भुत रूप है दिखता।


चटानो से गिरती तो झरना बन जाती,

पथरों को काट कर खुद की छाप छोड़ जाती,

शांत रूप में गांव बसा देती,

विकराल रूप में सब तबाह है कर देती!


आज नहीं तो कल मेहनत तेरी रंग लाएगी,

खुशियों से जिंदगी जगमगाएगी,

मत भूलो सबर का फल मीठा है होता।


रास्ते भी बनेगे,

और मंज़िले भी मिलेंगी,

रोशन रहेगा कारवां तेरा,

क्यूंकि खुदा भी मदद उनकी है करता,

जो खुद कुछ है करता।


हौंसला ही है सबसे बड़ी ताकत,

काम इसको मत होने देना,

जितना भी रोके कोई,

तुम उसे ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ते रहना।


मत भूलना मेरे दोस्त जिंदगी एक यहाँ है,

आज नीचे है तो कल ऊपर भी आएगा !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational