जीना सीखो.....
जीना सीखो.....
गिर कर फिर से, चलना सीखो
पंख लगाकर उड़ना सीखो
पग पग पर है डर का पहरा
साहस भरकर जीना सीखो
खुद को न कमजोर समझकर
हर पल मरते यूं तुम देखो
अपनी किस्मत के ही भरोसे
यूं तुम न बेगार बैठो
मेहनत करो इतनी खुद के दम पर
अपना नाम कमाना सीखो
पग पग पर है डर का पहरा
साहस भरकर जीना सीखो .........