STORYMIRROR

Riya yogi

Others

4  

Riya yogi

Others

तुमको शस्त्र उठाना होगा .....

तुमको शस्त्र उठाना होगा .....

1 min
406

कलियुग के इस धूर्त काल में 

खुद को सबल बनाना होगा, 

सुनो गौर से तुम द्रोपदी 

तुमको शस्त्र उठाना होगा ....


छूने न पाए कोई दुशासन 

छलनी न होवे तेरा अंतर्मन ,

अब खुद ही चीर बचाना होगा 

तुमको शास्त्र उठाना होगा ....


दोहराये न कोई दुर्योधन 

तेरी इस कहानी को ,

देख शकुनि न मुस्कुराए 

तेरी इस लाचारी को 

खुद को सबल बनाना होगा ,

तुमको शस्त्र उठाना होगा .....



मौन रहे जो भीष्म पितामह,

गुरु द्रोण और विदुर काका 

अब उनको भी समझाना होगा 

तुमको आगे आना होगा ,

तुमको शस्त्र उठाना होगा....


Rate this content
Log in