STORYMIRROR

Brajesh Singh

Drama Fantasy Abstract

5.0  

Brajesh Singh

Drama Fantasy Abstract

जिद्दी लड़के

जिद्दी लड़के

1 min
27.7K


क्रांति के सिलाई मशीन पर 
सीते है वो कफ़न 
जहर उनके जीभ तले होता है 
वो जिद्दी लड़के होते हैं 
जिद्दी होते हैं उनके अरमान 


जिद्दी लड़के फाड़ सकते हैं
अपने मेट्रिक का सर्टिफिकेट
छोड़ सकते हैं अपना घर
दरवाजे पर लात मारकर
कर सकते हैं किसी से टूटके प्यार
हजम कर सकते हैं कड़वा से कड़वा सच
जिद्दी लड़के ज़माने को ठोकरों पे रखते हैं
जिद्दी लड़के नाखुनो की तरह चबाकर फ़ेंक देते हैं अपनी किस्मत
घर के कूड़ेदान में
अपनी कुण्डलियाँ जलाकर
घर से दूर कर देते है दकियानूसी कीड़े
जिद्दी लड़के
चाकुओं से हथेलियों पर किस्मत लिखते हैं
जिद्दी लड़के
जिद्दी होते हैं
कोई सिस्टम कोई कानून
उनके जिद के आगे नहीं टिकता
इसलिए जिद्दी लड़के सूली पे चढ़ाये जाते हैं
क्यूंकि वो जिद्दी होते हैं
लेकिन जिद्दी लड़के कभी मरते नहीं
सिर्फ लड़के मरते हैं
जिद्दी लड़के ज़िंदा ज़िंदा से रहते है
हिस्ट्री के टेक्स्टबुक में
या रंग बिरंगी टी-शर्टों पर
शान से घूरते हुए
मुस्कुराते हुए


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Drama