झूठ से बचकर रहना
झूठ से बचकर रहना
झूठ है बड़ी बुराई,
इससे बचकर रहना भाई,
यदि तू सत्य बोलने में अटका,
झूठ देगा तेरे जीवन को झटका,
फिर बन जाती है यह बीमारी,
जो बोले वह फंसता ही जाता,
झूठ बोल जीवन भर घबराता,
छल कपट फिर पाएं निमंत्रण,
ना लगता फिर झूठ पर नियंत्रण,
झूठ की उम्र कभी ना लंबी होती
सत्य की विजय सदा ही होती,
सत्य का महत्व जिसने समझा,
उसको जीवन में सम्मान मिला!
