झूठ की शिक्षा
झूठ की शिक्षा
व्यास पीठ से बोले महाराज
समझाता आज झूठ का राज
सच देना मेरे प्रश्न का उत्तर
नहीं तो जरूर रहना निरुत्तर
कितने लोग गीता के जानकारी
है बीसवां अध्याय उपकारी
ज्ञानी सज्जन हाथ ऊँचा करो
हाथ ऊँचा कर सब बोले विश्वास करो
व्यास जी बोले कुल है अध्याय
अठारहवां अंतिम अध्याय
आगे के आपने कैसे पढ़ा?
झूठ बोल के हमारा ज्ञान बढ़ा
ये ही है आज का बड़ा सबक
सच बोलने का रखो बेबाक।
