STORYMIRROR

Trupti Thorat- Kalse

Romance Tragedy Action

4  

Trupti Thorat- Kalse

Romance Tragedy Action

जब कोई दिल को भा जाए...

जब कोई दिल को भा जाए...

1 min
392

जब कोई दिल को भा जाए

तब दिल झुम उठता है...

बस्स उसकी इक झलक के

खातीर दिवाना हो जाता है...


बस उसकी चाहत की 

खयालो मे खो जाता है...

न जाने कौन-कौन से

सपने बुनने लगता है...


प्यार भरे गाने भी

गुंनगुनाने लगता है...

सच्ची में...

जब कोई दिल को भा जाए

तब दिल खुद को भुलाकर

उसकी ख्यालों में झूमता रहता है...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance