ज़िन्दगी वो तोहफ़ा है...
ज़िन्दगी वो तोहफ़ा है...
ज़िन्दगी वो तोहफ़ा है
जो बार-बार नहीं
बल्कि सिर्फ एक बार
मिलता है सबको...
उसे बड़ी सादगी से जियो
जबतक हो दूसरों के काम आओ
किसी बुराई करने के बदले
किसी के लिये दुआ करो
ज़िन्दगी वो तोहफ़ा है,
जिसकी क़ीमत
हर कोई नहीं जानता...
पर जो जान जाता है
वो इस ज़िन्दगी को
हमेशा के लिये प्यारा हो जाता है
इस लिये ज़िन्दगी वो तोहफ़ा है,
जो हर किसी को बड़ी देर तक
हासिल नहीं होता...
जबतक हो बड़ी सादगी से संभालो।
