STORYMIRROR

Advocate Sony khan

Abstract Action Inspirational

3  

Advocate Sony khan

Abstract Action Inspirational

प्रेरणादायक सुबह

प्रेरणादायक सुबह

1 min
184

हर एक सुबह शाम में ढल जाएगी

मुसीबतों से ना घबराना तू ए बन्दे 

ये तेरी जिन्दगी में आएगी जरूर 

डटा रहना तू अपने हर इरादे पर 

तेरी बहादुरी से ये चली भी जाएगी।

देख ज़रा अपने घर से निकाल कर 

दुनिया गम में घिरी नजर आएगी 

चेहरे पर लोगों कि खुशियां होंगी 

बात करने पर सच्चाई पता हो जाएगी ।

ये ऊपर वाले का कानून है मुसाफिर

जो चीज़ आप दूसरों को देते हो सदा 

वहीं लौट कर तुम्हारे हिस्से में आएगी 

गम देकर तू खुशियां न तलाश बन्दे 

ये सिफारिश से भी ना मिल पाएगी 

वक्त रहते सुधार ले तू खुद को वरना 

एक दिन ये काया भी माटी मिल जायेगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract