STORYMIRROR

Advocate Sony khan

Children Stories Inspirational

3  

Advocate Sony khan

Children Stories Inspirational

.गुरु दिवस।

.गुरु दिवस।

1 min
114

हम सब का सबसे पहला गुरू माँ है

माँ से ही जाना जाता सारा जहां है

रिश्तो का ज्ञान कराती अपनेपन का एहसास दिलाती 

तभी तो हर रिश्ते से बढ़ कर माँ है.


हम सब का सबसे पहला गुरु माँ है

गुरु शिक्षक भी कहलाते हैं हर भाषा का ज्ञान कराते हैं

अंधकार को दूर करा कर ज्ञान का दीप प्रज्ज्वलित कराते हैं 

इसीलिए गुरु हम सबके लिए महान बन जाते हैं. 


अंगुलिमाल जैसे राक्षस भी ज्ञान लेकर साधु संत बन जाते हैं 

अच्छे शिक्षक हमेशा आदर सम्मान पाते हैं

इसीलिए हम सभी गुरुओं के लिए यह पावन दिवस मनाते हैं।


.


Rate this content
Log in