STORYMIRROR

Minati Rath

Abstract Others

4  

Minati Rath

Abstract Others

जब कलम से हुई दोस्ती

जब कलम से हुई दोस्ती

1 min
585

दिल बेकरार था

बिखरे सपनों को लेकर

मन बेचैन था

असमंजस भावनाओं को लेकर

आंखें अशांत थी

उछलती आंसुओं को लेकर

माहौल उदास था 

बिगड़े रिश्तों को लेकर

कुछ परेशानियां थी

कुछ उलझनें थी

और इसी कशमकश में हुई

कलम से दोस्ती

जो एक सच्चा दोस्त बनकर

अनमोल सपनों से मिला

भावनाओं का मोल समझा

लिया कागज़ का सहारा

और बहा दी शब्दों की धारा

जो दिल से निकलकर बह गए

टूटे अरमान और रूठे सपनों को लेकर

फिर चमक उठे आंखों के किनारे

समेट के दिल के मोती जो थे बिखरे

कुछ नए अरमानों को जगाया

कलम ने क्या खूब रंग दिखाया !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract